Good news- सीजीपीसी ने अपने सेवा का दायरा बढ़ाया।कोल्हान के सभी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी एवं सेवादारों के लिए खुशखबरी।

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कोल्हान के सभी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी एवं सेवादारों के लिए खुशखबरी। (नीचे पढें पूरी खबर)

जमशेदपुर: सिखों की सर्वोच्च संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कोल्हान के सभी 34 गुरुद्वारा साहिब के समस्त ग्रंथी, सेवादार, रागी सिंह एवं उनके परिवार के सदस्यों को मेडिकल की सुविधा देने के उद्देश्य से आगामी जून महीने से एक मेडिकल कार्ड ईश्यू करने का फैसला किया है।इस विषय पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह का व्यक्तिगत मानना है कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन संगत के सहयोग से चल रहे गुरु रामदास भलाई केन्द्र अपनी सेवा के दायरे को और बढ़ा रहा है।

गुरु रामदास भलाई केन्द्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

इसकी जानकारी देते हुए सरदार भगवान सिंह ने संवाददाता को बताया कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से चलाए जा रहे गुरु रामदास भलाई केन्द्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। और सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूरी टीम मरीजों को अच्छी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

jamshedpur

इसके लिए उन्होंने गुरु रामदास भलाई केन्द्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे शहर के नामचीन डाक्टरों की टीम का भी धन्यवाद किया।

क्या है योजना?

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं उनके समस्त पदाधिकारियों ने मात्र ढाई साल के अपने कार्यकाल के दौरान समाजहित में कई अच्छे फैसले लिए।जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए कार्य महत्वपूर्ण है।सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इस महत्वपूर्ण कार्य से जमशेदपुरऔर झारखंड समेत समीपवर्ती राज्यों में भी समाज का नाम ऊंचा हुआ है।
कल एक अहम फैसला लेते हुए सरदार भगवान सिंह ने कोल्हान के सभी गुरुद्वारा के ग्रंथियों समेत सेवादारो और रागी सिंह और उनके परिवारिक सदस्यों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।

jamshedpur

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

इस योजना के तहत कोल्हान के सभी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी, सेवादार, रागी सिंह एवं उनके द्वारा दिए गए पारिवारिक सदस्यों के नाम पर मेडिकल कार्ड ईश्यू किया जाएगा। जिसमें गुरु रामदास भलाई केन्द्र में फ्री ओपीडी तथा फ्री दवाईयां उपलब्ध कराईं जाएंगी।और सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी।

क्या है प्रक्रिया?

सीजीपीसी द्वारा जारी किये जाने वाले मेडिकल कार्ड के नियमों के अनुसार लाभार्थी ग्रंथी सिंह, सेवादार एवं रागी सिंह को संबन्धित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्वारा वेरिफिकेशन के तौर पर मेडिकल कार्ड पर हस्ताक्षर और स्टांप लगा होना चाहिए।

सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह द्वारा समाजहित में किये जा रहे अन्य कार्यों के साथ साथ इस कार्य की भी प्रशंसा की जा रही है।
सरदार भगवान सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस योजना का विस्तार करते हुए समीपवर्ती राज्यों के गुरुद्वारे जैसे उड़ीसा, बंगाल, बिहार आदि राज्यों के ग्रंथी, रागी सिंह एवं सेवादारों को भी इस योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए गुरु रामदास भलाई केन्द्र सीजीपीसी कार्यालय में संपर्क करें।

please read this also


GOOD NEWS-मोमोज़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी।


jamshedpur-निशान सिंह ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।


GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *