film-पंजाबी फिल्म “कैरी ऑन जट्टा-3″बंद करो- शिवसेना पंजाब know more about what is controversy


film
पंजाबी फिल्म “कैरी ऑन जट्टा-3” बंद करो- शिवसेना पंजाब
जलंधर:- पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा-3 को बंद करवाने के लिए पंजाब शिवसेना ने विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया। शिवसेना का आरोप है कि फिल्म में ब्राह्मण जाति का अपमान किया गया है। उनका कहना है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फिल्म को देखकर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
शिव सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक सीन है। जिसमें हवन में पानी डाल कर बेअदबी की गई है।
शिवसेना ने मांग की है कि यदि इस फिल्म को लेकर निर्माता पर कार्रवाई नहीं किया गया तो शहर में विरोध तेज किया जायेगा। बहुत सी फिल्मों में हिन्दू धर्म का मजाक बनाया जा चुका है। शिव सेना (हिन्द) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फिल्म के कलाकारों सहित प्रोड्यूसर पर पर मामला दर्ज करने की मांग की है। और उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर फिल्म को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की है
अमर उजाला