devolina-मुस्लिम पति के साथ एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य ने देखा “द केरल स्टोरी” की तारीफ।tv actress seen movie with her muslim husband know more about

devolina-मुस्लिम पति के साथ एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्य ने देखा “द केरल स्टोरी” की तारीफ।

एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने मुस्लिम पति के साथ ” द केरल स्टोरी ” मूवी देखी और रिव्यू दिया। उन्होंने कहा कि ” हमेशा ऐसा नहीं होता है। मेरे पति मुसलमान हैं और हमने एक साथ फिल्म देखी और उन्होंने इस फिल्म की खुले मन से सराहना की। उन्हें इस फिल्म में ऐसा कहीं नहीं लगा जैसे यह उनके धर्म के खिलाफ है। और उन्होंने इसे न तो अपराध के रूप में लिया। मुझे लगता है कि हर भारतीय की सोच यही होनी चाहिए।

टीवी सीरीयल “साथ निभाना साथिया” की गोपी बहू यानि देवोलिना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर किसी पोस्ट पर एक महिला को जवाब दिया जिसमें महिला ने बताया कि द केरल स्टोरी फिल्म देखने के बाद एक एक लड़की ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड से ब्रेक अप कर लिया। इसपर देवोलिना भट्टाचार्जी ने जवाब में लिखा कि उन्होंने ये फिल्म अपने मुस्लिम पति शानवाज शेख के साथ देखी है।
“द केरल स्टोरी” फिल्म का किया सपोर्ट।
देवोलिना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा मेरे पति मुस्लिम हैं लेकिन उन्होंने इसे अपने धर्म के खिलाफ नहीं माना। मुझे लगता है कि हर भारतीय जनता को ऐसा ही होना चाहिए। ‘द केरल स्टोरी’ को हैशटैग करते हुए देवोलिना भट्टाचार्जी ने पोस्ट किया।
बताते चलें कि देवोलिना भट्टाचार्जी ने पिछले वर्ष दिसंबर माह में अपने मुस्लिम जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की थी। देवोलिना भट्टाचार्जी को 2012-2017 में ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू की भूमिका निभाते हुए देखा गया था और उनके काम की काफी सराहना की गयी थी।
देवो ने किस पोस्ट का जवाब दिया।
एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी ने इस पोस्ट पर अपना जवाब दिया जिसमें लिखा गया था “मेरे सहकर्मी की दोस्त निधि का आपसी संबंध था उसने उससे द केरल स्टोरी देखने को कहा। तो उसने न केवल मना किया बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया और उसपर इस्लामोफ़ोबिया होने का आरोप लगाया। वह डर गयी लेकिन फिर भी उसने उसे फिल्म देखने के लिए मना लिया। और अपने मुस्लिम दोस्त के साथ फिल्म देखने चली गयी। फिल्म देखने के ठीक बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया और ब्रेक अप कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *