chaibasa-श्री सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ चमत्कार नाग देवता और नन्दी भगवान् की मुर्तियों ने पिया दूध और जलknow more about the miracle


chaibasa
श्री सिद्धेश्वर मंदिर में हुआ चमत्कार नाग देवता और नन्दी भगवान् की मुर्तियों ने पिया दूध और जल
चाईबासा:आज पवित्र सावन माह के दूसरे दिन श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर (माहुलसाईं) चाईबासा में अद्भुत दृश्य देखने को मिला.मंदिर में शिवलिंग, नंदी भगवान,त्रिशूल,नाग देवता और माता रानी के मुंह के सामने भक्तों द्वारा दूध एवं जल चम्मच से रखते ही दूध एवं जल पी गए.इसकी जानकारी होते ही भारी बारिश के बीच काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष व भक्तगण मंदिर में पहुंचकर अपने हाथों से जल एवं दूध भगवान को पिलाया.इस संबंध में मंदिर के पुजारी प्रभाकर तिवारी ने कहा कि आज से 19 वर्ष पूर्व भी ऐसी अद्भुत घटना मंदिर में हो चुकी है.
Daily Dose 24*7