CGPC News- प्रधान भगवान सिंह ने संगत से 3 सितंबर को पटना साहब जाने की अपील की.know more about it.
1 min readCGPC News
daily dose news
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर की समूह साध संगत से 3 सितंबर को पटना साहब जाने की अपील की
जमशेदपुर I शिरोमणि शहिद बाबा जीवन सिंह जी के 363 वा जन्मदिवस पर पटना साहिब के गुरुद्वारा गायघाट से 4 सितंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरचरण सिंह बिल्ला मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुरएवं रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल एवं उनके सहयोगी शामिल हुए
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
बैठक में तय किया गया कि 3 अक्टूबर को पटना साहिब जाने के लिए एग्रीको मैदान में पांच कोच बसे श्रद्धालुओं को लेकर सुबह 7 बजे रवाना होगी जिसमें सैकड़ो लोग लोग शामिल रहेंगे सरदार शैलेंद्र सिंह एवं मनजीत सिंह गिल ने पटना साहिब प्रबंधक कमेटी से हुई बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराया गया मनजीत सिंह ने बताया कि महासभा की ओर से पांच बसें श्रद्धालुओं को लेकर पटना साहिब रवाना होगी
सम्बंधित खबरें
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने संबोधन में जमशेदपुर की सभी गुरुद्वारा कमें टीयो स्त्री सत्संग सभाएं नौजवान सभाएं अकाली दल जमशेदपुर से बाबा जीवन सिंह जन्म दिन पर पटना साहिब में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल होने की अपील की है भगवान सिंह ने पटना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं से सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी कार्यालय में या रंगरेटा महासभा के पास अपने-अपने नाम लिखने का अनुरोध किया है ताकि उनके जाने का इंतजाम किया जा सके
उन्होंने गुरुद्वारा कमेटियों से अपील की है कि अपने क्षेत्र की साध संगत को साथ लेकर पटना साहिब में से निकलने वाले नगर कीर्तन में जरूर शामिल होने की अपील की है बैठक में कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह कुलविंदर सिंह पन्नू सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू हरविंदर सिंह गुल्लू सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह कुलवंत सिंह सुखदेव सिंह मिट्ठू आदि कई लोग शामिल थ
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।