Breaking-नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 5 मैक्सिकन समेत छह लोगों की मौत।5 mexicans killed in helicopter crash know more about the incident


Breaking
नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर, 5 मैक्सिकन समेत छह लोगों की मौत।
नेपाल में मनांग एयर का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है जिसमें मेक्सिको के 5 नागरिक और एक कैप्टन समेत छह लोगों की मौत हो गई है।
एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद कर लिया गया है।
रिपोर्टस् के मुताबिक, नेपाली मनांग एयर का हेलिकॉप्टर मंगलवार सुबह सम्पर्क से बाहर हो गया था। थोड़ी देर बाद खबर मिली कि हेलिकॉप्टर सोलूखुंबु जिले के लिखूपिके गाँव के नगर पालिका के लमजूरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
ग्रामीण नगर पालिका के डिप्टी चेयरमैन न्वाग लखपा शेरपा के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
“द काठमांडू पोस्ट” की रिपोर्ट के अनुसार मनांग एयर फ्लीट का हिस्सा रहे हेलिकॉप्टर ने काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। और 15 मिनट बाद से उसका संपर्क टूट गया।
photo मनांग एयर