Breaking-सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारिणी में कमलजीत कौर को सीनियर मीत प्रधान घोषित किया गया।know more about the senior vice president announcement
🔇
×

Breaking
सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारिणी में कमलजीत कौर को सीनियर मीत प्रधान घोषित किया गया।
सिख स्त्री सत्संग सभा सीतारामडेरा गुरुद्वारा द्वारा आयोजित धार्मिक समागम में सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की नवनिर्वाचित प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर सुखजीत कौर महासचिव सुखवंत कौर को स्वरूपा देकर सम्मानित किया गया!
इस मौके पर प्रधान रविंदर कौर ने सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की कार्यकारिणी में कमलजीत कौर को सीनियर मीत प्रधान बनाए जाने की घोषणा करते हुए उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया इस मौके पर प्रधान एवं चेयरमैन ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने करने का अनुरोध किया उपस्थित समूह साध संगत ने बोले सो निहाल के साथ अपनी सहमति प्रदान की!
Daily Dose 24*7