Big Breaking-सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव एक माह के अंदर-भगवान सिंह

Big Breaking

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

जमशेदपुर l सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पूर्व घोषित गुरुद्वारा की संगत की जनरल बॉडी की बैठक सोनारी गुरुद्वारा कैंपस हाल में संपन्न हुई.

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य अधिकारि एवं सोनारी गुरुद्वारा के ट्रस्टी डॉक्टर हरप्रीत सिंह मनमोहन सिंह त्रिलोक सिंह बलविंदर सिंह धांजल की देखरेख में इस बैठक में सर्वप्रथम संगत से किसी एक नाम से सहमति बनाने का अनुरोध किया गया परंतु एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी आखिर निर्णय लिया गया एक महीने के अंदर अंदर गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान का चुनाव संपन्न करवा लिया जाए. परंतु आपसी सहमति नहीं बन सकी तो इसलिए नए प्रधान पद के उम्मीदवारों के नाम मांगे गए जिसमें सरदार अमरजीत सिंह सेमी सरदार बलबीर सिंह सरदार सुखविंदर सिंह सरदार हरजीत सिंह वृद्धि मनजीत सिंह गुरदयाल सिंह महेंद्र सिंह भूई आदि के नाम सामने आए.

बैठक में तय हो गया की यही 7 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले पाएंगे अब कोई नया नाम नहीं जोड़ा जाएगा परंतु इन सातों उम्मीदवारों की धार्मिक स्कूटनी की जाएगी जिसमें पास किए गए उम्मीदवार ही प्रधान पद के उम्मीदवार माने जाएंगे.

jamshedpur

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान भगवान सिंह ने ट्रस्टीयो को अनुरोध किया कि वह 1 महीने के अंदर जल्द से जल्द चुनाव करने की प्रक्रिया पूरी कर ले ट्रस्टीयो ने कहा सेंट्रल कमेटी की देखरेख में चुनाव करवाया जाए ट्रस्टी इसमें हर प्रकार का सहयोग करेंगे बैठक में यह भी तय हुआ कि जब तक नए प्रधान का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक सोनारी गुरुद्वारा के ट्रस्टी गुरुद्वारा के रोजाना के कार्य देखेंगे.

बैठक खत्म होने के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा ट्रस्टी डॉक्टर हरप्रीत सिंह मनमोहन सिंह त्रिलोक सिंह बलविंदर सिंह धांजल को कार्यालय की सारी चाबियां सौंप दी
नया प्रधान चुने जाने के बाद नए प्रधान को सारी चाबियां सौप दी जाएगी बैठक में सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह के अलावा चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुखदेव सिंह बिट्टू एवं ट्रस्टी डॉक्टर हरप्रीत सिंह मनमोहन सिंह त्रिलोक सिंह बलविंदर सिंह धांजल आदि शामिल थे.


Big Breaking-सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद का चुनाव एक माह के अंदर-भगवान सिंह


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करने वालों के लिए संदेश।


jamshedpur-गुरु गोविंद सिंह प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट में मना शिक्क्षक दिवस.


CGPC NEWS-सीजीपीसी द्वारा चलाई जा रही मुहिम सराहनीय -काले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *