Big achievement-Tata Steel की Citizen’s Advisory Council में सिख समाज को मिला प्रतिनिधित्व.

Big achievement
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सरदार भगवान सिंह को परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर, Tata Steel द्वारा Citizen’s Advisory Council के पुनर्गठन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, जमशेदपुर के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह को परिषद का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह सिख समाज के लिए गर्व और सम्मान की बात है।Citizen’s Advisory Council एक महत्वपूर्ण सलाहकार निकाय है, जो Tata Steel और शहर के नागरिकों के बीच संवाद, सहयोग और जनहित से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान करता है। इस परिषद में शहर के प्रमुख सामाजिक, धार्मिक और शैक्षणिक प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
सरदार भगवान सिंह की परिषद में नियुक्ति से सिख समाज की आवाज़ को एक सशक्त मंच मिलेगा। उनसे स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक समरसता, नागरिक सुविधाओं तथा सामुदायिक विकास जैसे विषयों पर सकारात्मक सुझाव देने की अपेक्षा की जा रही है।
इस अवसर पर सिख समाज एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एवं चेएरमैन शैलेंद्र सिंह जी गुरमीत सिंह जी ने सरदार भगवान सिंह को बधाई दी है तथा Tata Steel का आभार व्यक्त किया है कि उसने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की परंपरा को आगे बढ़ाया।
