February 18, 2025

Amritpan-37 लोग खंडे की पाहुल बने गुरु के सच्चे सिख, टेल्को गुरुद्वारा में “साहिब मेरा एको है” की ली शपथ,know more about it.

1 min read
Spread the love

Amritpan

Daily Dose News

जमशेदपुर के 37 लोगों ने अमृत की दात (अमृत पान) लेकर खालसा बनने का सौभाग्य प्राप्त किया साथ ही साथ “साहिब मेरा एको है” की भी शपथ ली।

Amritpan
ਏ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ, ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

शुक्रवार को टेल्को गुरुद्वारा में अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के 357वें जन्म दिहाड़े को समर्पित अमृत संचार शिविर में पुरुष और महिला अमृत छक कर खालसा रूप में सजे.

Amritpan

अकाली दल, जमशेदपुर द्वारा टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अमृत संचार शिविर लगाया गया था। अकाली दल के जत्थेदार भाई जरनैल सिंह, ज्ञानी सुखदेव सिंह, भाई रवीन्द्र सिंह, भाई रविन्द्रपाल सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई प्रितपाल सिंह के अलावा सेवादार चरणजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह और भाई अमृतपाल सिंह की देखरेख में अमृत छकाने की प्रक्रिया पूरी की गई।

Amritpan
ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची जमशेदपुर, दुपट्टा सागर,बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्युनिकेशंस के सहयोग से प्राप्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर अकाली दल के सभी सदस्यों ने अमृत ग्रहण करने वाले सिखों को ज्ञान स्वरूप कहा कि अब केवल और केवल गुरु ग्रंथ साहिब ही सबके गुरु हैं और उनका ओट आसरा लेकर ही कोई कार्य करने का अकालपुरख का हुक्म है। अमृत पान करने वाले सिख मनमत को त्याग कर गुरमत को जीवन में अपनाने को भी कहा गया। गुरु ग्रंथ साहिब में अंकित गुरु साहिब के सिद्धांतों को अमल करने का संदेश भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *