accident in lift-देव नगर ( बाराद्वारी) में लिफ्ट से गिरकर अधेड़ की मौत। know more about the accident in the lift.

accident in lift

baradwari/devnagar/thana sitaramdera/2023/07/31/आज दिनांक 31.07.2023 को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर में स्थित श्याम कुंज अपार्टमेंट(G+5) में लिफ्ट से गिर कर एक व्यक्ति जिनका नाम मुचिरम कर्मकार, उम्र करीब -56 वर्ष, पिता-मधुसुदन कर्मकार, पता-7/2254, राजेंद्र आश्राम के पास, देवनगर, थाना-सीतारामडेरा, जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की मृत्यु हो गयी ।

उक्त अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो से पूछ-ताछ में बताया गया की उक्त अपार्टमेंट में 5th फ्लोर में रहने वाले कैलाश अग्रवाल की बेटी प्रियंका धानुका के यहाँ मृतक अपने बच्चो को ट्यूशन पढ़ाने हेतु आज पहली बार छोड़ने आयें थें । लिफ्ट चलाने की जानकारी नहीं होने के कारण उक्त व्यक्ति(मृतक) के द्वारा इमरजेंसी वायर खींच कर पाँचवी फ्लोर में लिफ्ट का दरवाजा खोल कर लिफ्ट के गेट से प्रवेश कर गयें जबकि लिफ्ट उस समय ग्राउंड फ्लोर पर था, जिस कारण से मुचिरम कर्मकार पांचवे फ्लोर से सीधा नीचे ग्राउंड फ्लोर पर रुकी लिफ्ट के छत पर आ गिरे जिससे वो घायल हो गये

accident in lift

अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगो एवं गार्ड के सहयोग से उन्हें इलाज हेतु MGM अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा मुचिरम कर्मकार को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के परिजन द्वारा घटना के संबध में अब तक आवेदन अप्राप्त है । शव को सुरक्षार्थ MGM अस्पताल शीतगृह में रखा गया है, अग्रतर कार्रवाई की जा रही है ।

DailyDose24×7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *