accident-महिला कार चालक ने ली शख्स की जान,गिरफ्तार know more about accident in delhi
accident
महिला कार चालक ने ली शख्स की जान,गिरफ्तार
दिल्ली के मोतीनगर क्षेत्र में एक महिला बीएमडब्लू कार तेज रफ्तार से चला रही थी, और जिसके चपेट में आनें से एक शख्स की मौत हो गई।
क्या है मामला।
राजधानी दिल्ली के मोतीनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार बीएमडब्लू कार का तांडव देखा गया। यहाँ रविवार 21 म ई को अहले सुबह तकरीबन 4 बजे बीएमडब्लू कार ड्राइव कर रही महिला ने स्कूटी चला रहे शख्स को टक्कर मार दी। और बाद में उसी महिला ने पीड़ित व्यक्ति को पास के एबीजी हास्पिटल भी पहुंचाया, जहाँ से घायल हुए शख्स के रिश्तेदार ईएस आई अस्पताल ले गये, लेकिन इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई।
इन धाराओं के तहत हुआ मुकदमा दर्ज।
इस घटना में पुलिस ने धारा 279/337 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया था। किन्तु फिलहाल महिला को जमानत मिल गई है।
कौन था मृतक।
मृतक की पहचान पास के गाँव बसई दारापुर उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि शख्स दवा लेकर अपने घर जा रहा था। पुलिस सुत्रों के मुताबिक महिला अशोक विहार की है, और ग्रेटर कैलाश से पार्टी अटेन्ड करने के बाद अपने घर जा रही थी।
कार लिया गया कब्जे में।
पुलिस ने शक के आधार पर महिला का मेडिकल भी कराया, कि पता चल सके कि महिला ने शराब पी रखी थी या नहीं।
वहीं पुलिस टीम सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। ताकि साफ कर सकें कि जब घटना हुई तो कार की स्पीड कितनी थी। बीएमडब्लू कार को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है। गाड़ी की हालत देख कर पता लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक था।
यदि दिन में एक्सीडेंट होता तो क्या होता।
ये एक्सीडेंट यदि दिन के समय होता तो और भी जाने जा सकती थीं। गाड़ी की हेडलाईट पुरी तरह से डैमेज हो चुकी थी आगे की सीट के दोनों एयर बैग खुल चुके थे और पिछे की खिड़की का निशान टूट गया था ।
बताया जाता है कि जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ उस जगह पर एक जनरेटर भी रखा हुआ था। जोकि कार के धक्के से पलट गया। और बाउंड्री से जा टकराया गनीमत रही कि ये हादसा दिन के समय नहीं हुआ दिन के समय वहाँ एक दर्जी भी बैठा करता है। दिन के समय ये घटना हुई होती तो दर्जी की जान भी जा सकती थी।