jamshedpur-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा खास संदेश।

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
जमशेदपुर: सिख संस्थान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आफिस परिसर में कल यानी वीरवार दिनांक 4-9-2025 को सुबह 9 बजे सामूहिक रूप से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की चढ़दीकला के लिए श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ एवं विशेषअरदास किया जाएगा।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीजीपीसी महासचिव सरदार अमरजीत सिंह ने बताया कि कल सुबह 9 बजे सीजीपीसी द्वारा पंजाब बाढ़ पीड़ितों के सलामती के लिए श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जमशेदपुर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां, सिख नौजवान सभा, स्त्री सत्संग सभा, धर्म प्रचार कमेटी, अकाली दल, जमशेदपुर की समस्त सिख संस्थाएं एवं आम संगत, बुजुर्ग शामिल होंगे।

प्रधान सरदार भगवान् सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में पंजाब में जो आपदा आई है। उसके बाद पंजाब के लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों को बहुत बडे़ पैमाने पर नुकसान हुआ है। उनके सलामती एवं चढ़दीकला के लिए पांच सिंह साहिब विशेष अरदास करेंगे। उन्होंने जमशेदपुर की समस्त कमेटियों एवं जत्थेबंदियों से अपील करते हुए कहा कि कल ठीक 10 बजे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आफिस पहुंचे और इस विशेष अरदास में शामिल होकर एकता का सबूत दें।

