झारखंड पुलिस का मानवीय चेहरा
गोड्डाः पुलिस ने शव को श्मशान तक पहुंचाया.पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार और हवलदार ब्रजेश सिंह ने अर्थी को कंधा दिया.एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी और उस घर में सिर्फ दो ही सदस्य थे.एक महिला का पति और दूसरा उसका देवर वहीं जब और कोई आगे नहीं आया तब पुलिस वालों ने ही मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक पहुँचाया.
