jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

ताला लगाने वालों के प्रश्नों का उत्तर!

💥जमशेदपुर: टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब के ऑफिस में ताला लगाने के संबंध में ट्रस्टी रंजीत सिंह एवं टुईलाडुंगरी निवासी चरनजीत सिंह ने ताला लगाने वालों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि ऑफिस में ताला लगाना न्यायोचित नहीं है। यदि वोटर लिस्ट में कोई त्रुटि है तो मिल बैठकर बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस संबंध में टुईलाडुंगरी निवासी चरनजीत सिंह ने कहा कि जो लोग साक्ची क्षेत्र के 256 वोटों का जिक्र कर रहे हैं। दर असल वो 242 का फिगर है। और वो पुराने वर्षों से ही चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि गरम नाला का क्षेत्र टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा क्षेत्र में है। उसके बाद का साक्ची क्षेत्र में आता है। उसी मुताबिक लिस्ट तैयार किया गया है। रही बात केबल टाउन, गाढ़ा बासा, हिन्दू बस्ती के वोट की तो जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। वह अपना मासिक चंदा जमा कर अपनी वोट बनवा सकते हैं। फिलहाल वोटर लिस्ट मे टोटल 705 वोटरों के नाम हैं। जिसमें लगभग 500 वोट टुईलाडुंगरी निवासियों के हैं।

jamshedpur

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले 120 वोटरों के नाम काटे जाने की बात कर रहे हैं। उन्हें बताना चाहते हैं कि उन्ही के नाम काटे गये हैं। जो गुरु घर देनदार हैं। यदि वो लोग चाहें तो गुरु घर का पैसा देकर अपना नाम वोटर लिस्ट मे लिखवा सकते हैं।

💥आमसभा बुलाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आमसभा दो बार बुलाई गयी थी।जिसमें एक बार 20 अप्रैल को आमसभा बुलाई गयी थी। और बाद में 24 अप्रैल को दुबारा आमसभा बुलाई गई। और मीटिंग मे शामिल होने वालों द्वारा हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

jamshedpur

💥 ट्रस्टी रंजीत सिंह ने क्या कहा।

इस बीच गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टी रंजीत सिंह ने कहा कि ऑफिस में ताला लगाने वाले उन शरारती तत्वों को बताना चाहते हैं कि वोटर लिस्ट टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के संविधान के मुताबिक ही बनाया गया है। उन्होंने कहा कि गरम नाला के इसपार रहने वाले सिख परिवारों का संबंध टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब से है। और चंदा देने वालों को ही परमिशन दिया गया है।

संवाददाता ने जब रंजीत सिंह से सवाल किया कि इस बार चुनाव में आपके रिश्तेदार खड़े हो रहे हैं। और वो भी साक्ची क्षेत्र से आते हैं। तो उन्होंने कहा कि मैं मानता हूँ कि इस बार चुनाव में हमारे रिश्तेदार खड़े हो रहे हैं। तो क्या हम उनसे रिश्ता तोड़ लें। या हम जमशेदपुर छोड़कर चले जाएं। कि चुनाव हो रहा है। चुनाव में संवैधानिक रूप से कोई भी उम्मीदवार खड़ा हो सकता है। वो किसी का रिश्तेदार है या नहीं है इस बात का कोई औचित्य नहीं है।

💥रही बात वोटर लिस्ट की तो वोटर लिस्ट बनाने का काम 5 मेंबर कमेटी का है। और मुझे लगता है कि वोटर लिस्ट संविधान के मुताबिक बना है। यदि उसमें कोई त्रुटि है तो विरोध करने वाले साबित करें।
💥

💥चलते इंटरव्यू में ट्रस्टी रंजीत सिंह ने पत्रकार को रोका।

ट्रस्टी रंजीत सिंह ने पत्रकार द्वारा साक्षात्कार के बीच रोक कर जसबीर सिंह पदरी पर विशेष रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि जसबीर सिंह पदरी को गुरुद्वारा कमेटी के किसी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों मे हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। क्योंकि पदरी ने गुरु घर का 2,50,000/- रुपये देने हैं। जो कि पिछले कई सालों से बकाया है। और उसपर कोर्ट में केस चल रहा है।
उन्होंने जसबीर सिंह पदरी पर स्कूल ड्रेस घोटाले का एक संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मे दो जोड़ी ड्रेस बनाने का प्रावधान है। जिसमें पदरी ने बच्चों के लिए सिर्फ एक जोड़ी ड्रेस बनवाया और एक जोड़ी ड्रेस की धनराशि का घपला कर लिया।
इसी प्रकार एक अन्य सतपाल सिंह के खिलाफ उन्होंने कहा कि उसने 16000/- रुपये का स्टील रॉड बेचकर पैसा खा गया। जिसका हिसाब अभी तक नहीं मिला है।
उपरोक्त आरोपों के साक्ष्य के बारे मे पुछने पर उन्होंने कहा कि वक्त आने पर सभी साक्ष्य सबूतों के साथ पेश करेंगे।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-केसर सिंह का निधन.keshar singh passed away


jamshedpur- सरदार शैलेंद्र सिंह डीएसपी भूपेंद्र सिंह प्रधान सतबीर सिंह सत्ते परविंदर सिंह चरणजीत सिंह बबलू सम्मानित किए गए.


jamshedpur-माता सविंदर कौर पंचतत्व में विलीन।


jamshedpur/ranchi-सीजीपीसी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शोक व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *