jamshedpur-टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में खालसा सृजना दिवस पर विशेष समागम आयोजित।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में खालसा सृजना दिवस पर विशेष समागम आयोजित।

जमशेदपुर: खालसा सृजना दिवस एवं बैसाखी पर्व के मौके पर टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब में विशेष समागम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। (नीचे पढें पूरी खबर)

इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी ने बताया कि टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी बैसाखी पर्व एवं खालसा सृजना दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत हजूरी रागी जत्थे एवं स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया गया। (नीचे पढें पूरी खबर)

jamshedpur

बताते चलें कि गुरुद्वारा साहिब में विगत 11 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया गया था। जिसका समापन आज 13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन हुआ। बैसाखी पर्व को लेकर संगत में काफी उत्साह देखने को मिला। खालसा सृजना दिवस के इस पावन मौके पर पूर्वी विधायक पूर्णिमा दास एवं गुंजन यादव ने भी गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेका और गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विधायक पुर्णिमा दास एवं गुंजन यादव को सम्मानित किया।

jamshedpur

कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से प्रधान सरदार सुरजीत सिंह खुशीपुरी, सिनीयर मीत प्रधान सरदार बलवंत सिंह, जनरल सेक्रेटरी कश्मीर सिंह, ऑडिटर प्रकाश सिंह, सिनियर मीत प्रधान सुरिंदर सिंह छिंदे,नवदीप कौर प्रिंसिपल खालसा मिडिल स्कूल, मंजीत कौर जनरल सेक्रेटरी स्त्री सत्संग सभा, एडवाइजर कुलवंत सिंह पहलवान, सरोज सबलोक प्रिंसिपल खालसा हाई स्कूल, चरनजीत कौर कैशियर स्त्री सत्संग सभा, ज्ञानी खुशीपुर एडवाइजर, मंजीत सिंह खालसा कैशियर,जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह कनियेके, दलबीर सिंह पन्नू, परविंदर सिंह सोनी,जोगिंदर सिंह कलेर एडवाइजर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

please read this also


jamshedpur-चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *