jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीताराम डेरा मे गुरमत समागम कल।know more about it.

jamshedpur
SIKH MEDIA
शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सीताराम डेरा मे गुरमत समागम कल।
जमशेदपुर: शहर के सीताराम डेरा स्थित शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कल यानी शनिवार दिनांक 5-4-2025 को गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के जाने माने सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी विशेष रूप से पहुंचेंगे। और संगत को कथा विचार से अवगत करायेंगे।

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने बताया कि शनिवार संध्या के दीवान में रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 8 बजे तक कार्यक्रम चलेगा।
इस अवसर पर कमेटी के समस्त सदस्यों ने संगत से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करें।

PLEASE READ THIS ALSO