Loading ...

jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को दी शुभकामनाएं।know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने सरदार भगवान सिंह को दी शुभकामनाएं।

जमशेदपुर: शहर के साक्ची स्थित गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार निशान सिंह ने सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को उनके द्वारा किये जा रहे समाज के भलाई के लिए कार्यों की सराहना की। सरदार निशान सिंह ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने अपने मात्र दो सालों के कार्यकाल में समाजहित के बहुत से कार्य किए हैं। जिसमें शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र सिख समाज के जरुरतमंद सिख परिवारों को ध्यान रखते हुए गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी की स्थापना उनके दूरदर्शी व्यक्तित्व को दर्शाता है।

jamshedpur


उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि इस भवन का निर्माण सन् 1972 में समाज के कार्यों के लिए निर्धारित गुरु तेगबहादुर मेमोरियल ट्रस्ट के स्थान पर किया गया। इस स्थान का उपयोग अच्छे काम करने के लिए हुआ है। इसके लिए सीजीपीसी के तमाम पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के मजबूत इरादों और काम करने की इच्छाशक्ति से जमशेदपुर शहर के सभी गुरुद्वारा कमेटियों का उत्साह बढ़ा है।
इस मौके पर संवाददाता से दूरभाष पर बात करते हुए उन्होंने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समूह पदाधिकारियों की ओर सीजीपीसी के प्रधान समेत समूह सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित किया।

ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर

*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें।


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *