jamshedpur-सीजीपीसी के सलाहकार सह सिनीयर मीत प्रधान टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सुरेन्द्र सिंह छिंदे का जन्मदिन मनाया गया।know more about it.
jamshedpur
SIKH MEDIA
Daily Dose News
जमशेदपुर में सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी के सलाहकार सह टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान हरमन प्यारे सरदार सुरेन्द्र सिंह छिंदे का जन्मदिन सीजीपीसी दफ़्तर एवं टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी के ऑफिस में मनाया गया। इस अवसर पर सरदार सुरेन्द्र सिंह छिंदे सबसे पहले सुबह गुरुद्वारा साहिब गये। और उन्होंने गुरु महाराज जी से आशिर्वाद प्राप्त किया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आज उनके जन्म दिन के अवसर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इस मौके पर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। और गुरु महाराज जी से उनके लम्बी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। इस खुशी के मौके पर महौल को और खुशनुमा बनाते हुए
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह ने सुरेन्द्र सिंह छिंदे का मुंह मीठा कराया और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

बताते चलें कि सरदार सुरेन्द्र सिंह छिंदे सीजीपीसी के कर्मठ और मेहनती पदाधिकारी हैं। वर्तमान मे सीजीपीसी द्वारा किये जा रहे विकास संबंधित कार्यों में पूरा सहयोग करते हैं।
उधर टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भी सुरेन्द्र सिंह छिंदे का जन्मदिन मनाया गया। इस खुशी के मौके पर टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से केक काटा गया। और सुरेन्द्र सिंह छिंदे को अंगवस्त्र एवं फुलों का गुलदस्ता भेंट किया गया।
इस मुबारक मौके पर कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान बलवंत सिंह शेरों, महासचिव कश्मीर सिंह शेरों, कैशियर मंजीत सिंह खालसा, मीत प्रधान हरजिंदर सिंह मत्तेवाल, सलाहकार जोगिंदर सिंह कलेर, सचिव जसपाल सिंह घड़ीऔके शामिल थे।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
