jamshedpur-गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची में रही बाल मेला की धूम,know more about it.

jamshedpur

बच्चों सहित अथितियों ने भी लिया मेले का मजा, गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची में रही बाल मेला की धूम

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा द्वारा संचालित गुरु नानक मध्य विद्यालय में गुरुवार को बाल मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। मेले का माहौल ऐसा था की विद्यार्थियों संग अतिथियों ने भी बाल मेले का पूरा आनंद लिया।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की और व्यंजनों का लुफ्त उठाया। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर सब का मनोरंजन किया जिसे देखकर बच्चे और शिक्षक आनंदित हो गये। इस विशेष मौके पर कई व्यंजन के स्टॉल तथा गेम के स्टाल लगाए गए थे जिसमे बच्चों जमकर मौजमस्ती की।

इससे पूर्व मेले का उदघाटन संयुक्त रूप से स्कूल सचिव अजायब सिंह और महासचिव शमशेर सिंह सोनी द्वारा किया गया, दोनों अतिथियों ने उपस्थित होकर बच्चों की हौसला आफजाई की और फन गेम में हिस्सा लेकर खूब मौज मस्ती भी की। बाल मेला को अति सफल बनाने में गुरु नानक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोख सिंह सहित अन्य तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। प्रधानाध्यापक संतोख सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *