Loading ...

jamshedpur-30 साल से एक ही परिवार को टिकट क्यों? – शिवशंकर सिंह

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

बीजेपी नेता शिवशंकर सिंह ने कहा, टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. जमीन पर मेहनत करने वालों को नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में कार्यकर्ता उन्हें चुनावी मैदान में उतारने को बोल रहे हैं. वह समर्थकों की भावना का सम्मान करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं. शिवशंकर ने ये भी कहा कि 30 साल से इस सीट पर रघुवर दास के परिवार को ही टिकट दिया जा रहा है, जो कार्यकर्ताओं की नाराजगी का बड़ा कारण है.

वहीं, समर्थकों का कहना है कि शिवशंकर सिंह 25 साल से पार्टी की सेवा कर रहे हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय थे. जनता के हर सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे. वह यहां से टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. 

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कार्यकर्ताओं में चर्चा थी कि टिकट घोषणा के पहले शिवशंकर ही इस सीट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन, पार्टी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की पुत्रवधू पूर्णिमा दास को टिकट दे दिया है. अब इसे लेकर पार्टी के अंदर एक धड़ा नाराज चल रहा है. जिससे अब माना जा रहा है कि रघुवर दास की बहू की राह मुश्किल हो सकती है.

साभार: सोशलमीडिया

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

सम्बंधित खबरें


CGPC NEWS-पंजाब बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए किरीबुरु एवं जोगिंदर कौर राजवंत कौर टीम ने सौंपी धनराशि।


JAMSHEDPUR-साकची गुरुद्वारा कमिटी ने किया कांग्रेस जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह का अभिनंदन.


jamshedpur-साकची में होगा नगर कीर्तन का अविस्मरणीय स्वागत: निशान सिंह


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में “गुरबाणी नाल योगासन” कार्यक्रम में पहुंचे ज्योति सिंह मथारु किया गया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *