jamshedpur-साप्ताहिक गुरमत समागम का इस शनिवार का विषय: सिखों को अमृतसर में स्नान करना क्यों जरुरी है।know more about it.

jamshedpur

जमशेदपुर: जैसा कि जमशेदपुर की समूह सिख संगत को ज्ञात है कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में हर शनिवार को शाम के रहिरास साहिब जी के पावन पाठ के उपरांत 7 बजे से 8 बजे तक लड़ीवार गुरमत कथा विचार का कार्यक्रम चल रहा है।

उसी कड़ी में कल यानी शनिवार दिनांक21/9/2024 को पंजाब के मशहूर कथा वाचक भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। जोकि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा के विशेष आग्रह पर अपने विचार संगत से साझा करेंगे

ये समाचार आप

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट,

सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,

जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन,

सिख विजडम,

मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,

,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, 

गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी

के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

इस सप्ताह का विषय अत्यंत महत्वपूर्ण है जो कि हमारे जीवन से ही लिया गया है। भाई अमृतपाल सिंह मन्नण जी ने कहा कि इस शनिवार के समागम में संगत को समझाया जायेगा कि

सम्बंधित खबरें


SAD NEWS- डॉक्टर अमरजीत सिंह की माता जोगिंदर कौर का निधन.


TGPC NEWS-जागृति यात्रा के स्वागत के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में तैयारियां जोरों पर।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।

इस बीच भाई अमृत पाल सिंह जी ने कहा कि सिख गुरुओं द्वारा मुख्य रूप से पांच सरोवर का निर्माण किया गया है। जिसमें कौलसर,बिबेक सर, संतोष सर, राम सर, अमृतसर प्रमुख हैं। यदि संगत को इन सभी सरोवर के बारे मे जानकारी लेना हो तो इस सप्ताह गुरुद्वारा साहिब जरूर पंहुचे। जिससे आप सिख इतिहास के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि यदि गुरुद्वारा कमेटी संगत के लिए कथा विचार के समागम का उपराला करती है तो संगत को उस पर अमल भी करना चाहिए। इस बार का सब्जेक्ट सिखों के लिए बड़ा ही उपयोगी है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने संगत से अनुरोध किया कि इस बार साप्ताहिक गुरमत विचार में हाजरी भर के अपना जीवन सफल करें।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *