dhan baba deep singh ji-सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार आज, भाई विवेक सिंह करेंगे कथा विचार।know more about it.

dhan baba deep singh ji


CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह


jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह

आज का विषय: सिख नौजवानों को गुरबाणी और गुरु घर जोड़ना।

सीतारामडेरा स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह के पावन स्थान पर शनिवार दिनांक 17/08/2024 शाम रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 7 बजे से 8 बजे तक गुरमत समागम का कार्यक्रम होगा। जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध गुरुद्वारा रिफ्यूजी कालोनी के ग्रंथी एवं कथा वाचक भाई विवेक सिंह जी अपने विचार संगत से साझा करेंगे।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

भाई विवेक सिंह जी ने बताया कि आज का गुरमत विचार का विषय काफी दिलचस्प है। जिसे शहर के सभी संगत को अवश्य सुनना चाहिए। खासकर सिख नौजवानों और बच्चों को आज के इस कार्यक्रम मे जरूर पहुंचना चाहिए।

आज का विशेष कार्यक्रम संगत को सिर्फ जागरूक ही नहीं कौम की चिंता भी है। क्योंकि आज सिख कौम के बच्चे गुरु घर से टूट रहें हैं। उनको किस प्रकार गुरबाणी और गुरु घर से ज्यादा से ज्यादा जोड़ सकें इस बात पर चर्चा की जाएगी।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साप्ताहिक गुरमत विचार के उपराले से जुड़ रही है संगत।

सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा एवं कमेटी के पदाधिकारियों का संगत को गुरमत विचार से जोड़ने का प्रयास रंग ला रहा है। महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि संगत को गुरबाणी किर्तन के साथ साथ गुरमत से भी जुड़ना चाहिए। गुरबाणी सिख समाज को क्या समझा रही है। इसके बारे मे भी सिखों को अवश्य जानना चाहिए। ताकि सिख अपने गुरुओं द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज मे सुधार ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *