buxer-सिख व्यवसायी से मारपीट,know more about it.
 


buxer
daily dose news
सिख व्यवसायी से मारपीट
बिहार के बक्सर मे सिख समुदाय के व्यवसायी पर हुए हमले के मामले मे प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं करने पर पटना साहिब के हरमंदिर और जिला में मौजूद सिख समुदाय के लोगों ने स्थानीय डीएम और एसपी को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
पटना साहिब हरिमन्दिर के सदस्य और पूर्वी भारत के प्रधान सरदार सुरज सिंह नलवा ने कहा कि बिहार में सिख समुदाय अति अल्पसंख्यक समुदाय है। लेकिन इस समुदाय के लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।
कहने को जमा खान भले ही बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हैं। लेकिन वो सिखों के लिए मंत्री नहीं है। वह केवल एक निजी समुदाय के लिए मंत्री हैं।

6 जून की है घटना।
सुरज सिंह नलवा ने कहा कि बक्सर के सिविल लाइन के रहने वाले सिख समुदाय से जुड़े हुए एक युवा व्यवसायी पर हमला किया गया। और हमला ऐसे लोगों ने किया जिनका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। और आश्चर्य की बात है कि ऐसे लोगों पर प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नहीं की जा रही है।

 ऐसे में जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखा। इसके बाद एक दो सदस्यों की टीम का गठन जांच के लिए हुआ है।
इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के महामंत्री इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद अब तक मुख्य अभियुक्त पुलिस के गिरफ्तारी से बाहर है। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

क्या है मामला।
दर असल नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके मे सिख समुदाय के युवा व्यवसायी देवेंदर सिंह काका की सतनाम वस्त्रालय नामक एक दुकान है। उनका आरोप है कि सिविल लाइन मोहल्ले के निवासी करन सिंह, बिट्टू सिंह और बंटी सिंह उन्हें परेशान करते हैं। वह लोग शराब पीने के लिए पैसे मांगते हैं। अल्पसंख्यक धर्म से संबंधित होने के कारण डर और सहम कर उनकी मांग पुरी कर दिया करता था। इसी बीच 6 जून को वो जब बाजार से बकाया पैसे को लेकर वापस आ रहे थे। तभी इन लोगों ने घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट किया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
बताया गया है कि प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार हैं। पिड़ित कि कहना है बाकी के अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए नहीं तो ऐसे में वो फिर से हमला कर सकते हैं।

 
           
                       
                       
                       
                       
                       
                 
                 
                