October 9, 2024

jamshedpur-रौशन के ऊपर हुआ जानलेवा हमला,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

कालू बागान के पिछले दिनों गोली कांड अभी तक थमने का नाम नही ले रहा।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोशन को कर्में और विक्की उर्फ बट्टा बॉय कि आपसी दुश्मनी का कहर सहना पड़ा। कर्में के वाहन चालक शमशेर सिंह रोशन को जो अपना रोजगार करके किसी तरह अपना परिवार चला रहा है।जिस पर बेहद बेरहमी से जानलेवा हमला किया गया।

jamshedpur

प्रत्क्षयदर्शिओं ने बताया कि बेसबेट के द्वारा तकरीबन 4 लोगो ने कर्मे के यहाँ काम करने का हवाला देते हुए मार पीट शुरू करदी। जिसमें रोशन के सिर में गहरी चोट आई है।और पसली भी टुट गई है। उनका इलाज एमजीएम हॉस्पिटल में चल रहा है। हालात गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारने वाले ने कोई कसर नहीं छोड़ी । घटना जे पी एस स्कूल बारीडीह के समीप की बताई जा रही है।जानकारी के मुताबिक यह झगड़ा सोमवार 1 जुलाई को दोपहर 3 बजे शुरू हुआ।जब वह कनवाई का हिसाब करने गए तभी विक्की सिंह उर्फ बट्टा ,मन्नू सिंह,दीपू सिंह और कदमा निवासी आकाश ने बेस बेट से लात घुसे चलाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद सोनू लट्टू और कुछ स्थानीय लोगों ने किसी तरीके से बीच बचाव कराया

jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *