death-भगवान शिव बने युवक को गले में लटके सांप ने काटा हो गई मौत, भागे मंडली वाले।know more about who was bitten by the snake



death
भगवान शिव बने युवक को गले में लटके सांप ने काटा हो गई मौत, भागे मंडली वाले।
मधेपुरा के मुरलीगंज में बुधवार को अष्टछाप कार्यक्रम में गले में सांप लटका कर भगवान शिव बनकर प्रस्तुति दे रहे एक युवक को सांप ने काट लिया। सांप काटने के बाद आयोजकों ने झाड़ फूंक करवाया और उसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत होने पर आयोजक और मंडली वाले शव को अस्पताल में छोड़ कर चल दिए। घटना के बाद से आयोजक और मंडली के साथी कलाकार फरार हैं।