accident- विधायक की पायलट कार ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत,two death by accident, know more about

accident
विधायक की पायलट कार ने बाइक सवार को कुचला, दो की मौत,
फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह के सिक्युरिटी जिप्सी से बाइक की जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में रोष है और वे प्रदर्शन कर रहे हैं।
पंजाब के फरीदकोट में आम आदमी पार्टी के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों की सुरक्षा कार की एक बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा सादिक रोड पर हुआ है। मरने वाले दोनों बाइक सवार हैं। जोकि फरीदकोट के गाँव झोटीवाला के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक उस वक्त गाड़ी में नहीं थे। किन्तु जैसे ही उनको इस बात की जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुँच गए और परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। और इसके साथ ही उन्होंने मृतक परिवार को हर संभव सहायता का भी विश्वास दिलाया।
फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुँच कर जांच में जुट गयी है। और परिजनों को समझाबूझा कर प्रदर्शन समाप्त करवा दिया गया है।
(image source abp)