jamshedpur- सेवा रत्न से नवाजे गए बाबा ठाकुर सिंह।know more, who are baba thakur singh ji



jamshedpur
बाबा ठाकुर सिंह की नम हुईं आंखें और चेहरे पर आई चमक
बैसाखी में मिला सम्मान रूपी तोहफा
jamshedpur। 48 साल गुरू घर में सेवा देने वाले बाबा ठाकुर सिंह को शुक्रवार को खालसा साजणा दिवस और बैसाखी के मौके पर भावभीनी विदाई दी गई तो उनकी आंखें नम हो गई किंतु चेहरे पर चमक आ गई
बाबा ठाकुर सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका इस तरह से सम्मान कमेटी और संगत की ओर से किया जाएगा और आदरपूर्वक विदाई दी जाएगी। यह श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज ने उन्हें बैसाखी का अनमोल तोहफा दिया है।
सजे हुए दीवान में और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में बाबा ठाकुर सिंह को नए प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, गुरचरण सिंह बिल्ला, बलवंत सिंह शेरों, मनजीत सिंह खालसा, कश्मीर सिंह शीरा, सुरेंद्र सिंह शिंदे, कुलवंत सिंह पहलवान ने शॉल ओढ़ाकर एवं सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर ने बताया कि पिछली कमेटी ने उन्हें हटा दिया था किंतु सम्मान पूर्वक विदाई नहीं दी थी जिसको लेकर इलाके की संगत में काफी आक्रोश था।
संगत की भावना के मद्देनजर बाबा जी एवं उनकी धर्मपत्नी को गुरु दरबार में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
जसपाल सिंह कनीके, ज्ञानी कुलदीप सिंह, परमजीत सिंह शाहपुर, सिख नौजवान सभा के प्रधान सरताज सिंह बाजवा, जसपाल सिंह कलेर, कश्मीर सिंह चीमा, मुखविंदर सिंह, कश्मीर सिंह शेरों, सविंदर सिंह, सुरजीत सिंह बणिया, रछपाल सिंह संधू, रवैल दलजीत सिंह, गुमटाला सिंह पन्नु, जुझार सिंह नवनीत सिंह रविंदरजीत सिंह सोनी परमजीत सिंह गुरजीत सिंह ढिल्लों जुगराज सिंह सरबजीत कौर गुरप्रीत कौर गुरमीत कौर सुरजीत कौर आदि ने भी सम्मानित किया।