JAMSHEDPUR BREAKING NEWS



JSR 2023/02/17:जमशेदपुर में उडि़सा से आकर युवक लड़की को करता था ब्लैकमेल,परिजनों ने कर दी धुनाई.घटना चंद मिनट पहले की है जब जमशेदपुर के बैल्डीह चर्च स्कूल के बाहर एक युवक को घेरकर कुछ लोग पीट रहे थे इसी बीच लोगो की भीड़ जुट गई.पता चला उडि़सा का युवक जमशेदपुर के लड़की को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था और आए दिन घर घुस जाता था.पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाकर किसी तरह थाने पहुँचा दिया.इसी बीच लड़की के परिजन भी थाने पहुँच गये हैं.