jamshedpur-प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक स्व आरपी सिंह एवं स्व दलबीर सिंह की स्मृति में धार्मिक समागम का आयोजन.

jamshedpur
SIKH MEDIA JAMSHEDPUR
सीजीपीसी द्वारा परिवार के लोगों को सम्मानित किया गया.
जमशेदपुर l प्रकाश कॉलोनी के संस्थापक एवं प्रकाश नगर गुरुद्वारा के संस्थापक प्रधान स्वर्गीय आरपी सिंह एवं उनके पुत्र पूर्व प्रधान स्वर्गीय दलबीर सिंह की स्मृति में प्रकाश नगर स्थित उनके गृह में परिवार द्वारा धार्मिक समागम का आयोजन किया गया.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उनके बड़े पुत्र स्वर्गीय जसवीर सिंह गोपा की पत्नी बड़ी बहू गुरजीत कौर (प्रधान) एवं पूर्व प्रधान स्वर्गीय दलबीर सिंह की पत्नी राजेश कौर पुत्र जगदीप सिंह ऋषि (डिप्टी प्रधान) बहू मानिक सैनी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने-अपने संबोधन में स्वर्गीय आर पी सिंह एवं स्वर्गीय दलबीर सिंह द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए परिवार के प्रति आभार प्रकट किया गया l
परिवार द्वारा इस मौके पर सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह महासचिव अमरजीत सिंह सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर उपाध्यक्ष पलविंदर कौर माता जगीरो कौर को शॉल भेंट कर उनको भी सम्मानित किया इस विशेष मौके पर गुरुद्वारा के महासचिव सिंघाड़ा सिंह जसपाल सिंह हरदीप सिंह एवं कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे l
विशेष मौके पर ज्ञानी जसपाल सिंह जी छाबड़ा द्वारा शब्द गायन किया गया और अंत में गुरु महाराज के समक्ष परिवार की सुख शांति समाज हित के लिए आगे भी कार्य करते रहने के लिए अरदास की गई.