jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने स्त्री सभा, नौजवान सभा एवं संगत का किया धन्यवाद।

jamshedpur
sikh media jamshedpur
प्रकाश पर्व के मौके पर इस वर्ष टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में रिकॉर्ड तोड़ संगत ने हाजरी भरी।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: श्री गुरु नानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में प्रधान सरदार सतबीर सिंह के नेतृत्व में समूह संगत के सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा का योगदान रहा।(नीचे पढें पूरी खबर)

इस अवसर पर टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह द्वारा दिनांक 6-11-2025 को गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहयोगियों का धन्यवाद करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा एवं समूह संगत शामिल हुई।(नीचे पढें पूरी खबर)

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम की विशेषता यह है कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पिछले कुछ वर्षों से निकलने वाली दो अलग अलग गुटों की प्रभात फेरी को समाप्त करके इस वर्ष एक प्रभात फेरी निकाली गयी। यह उनके साकारात्मक सोच एवं दृढ़ निश्चय का नतीजा था। 7 दिवसीय इस प्रभात फेरी में स्त्री सत्संग सभा एवं नौजवान सभा का सहयोग को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया। उक्त प्रकरण पर नौजवान सभा की भूमिका भी सराहनीय रही।(नीचे पढें पूरी खबर)
प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अगुवाई में दो अलग अलग गुटों द्वारा निकल रही प्रभात फेरी को समाप्त कर एक प्रभात फेरी निकाल कर मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर इस वर्ष टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में रिकॉर्ड तोड़ संगत ने हाजरी भरी। कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वरताया गया। और वह खुद लंगर की सेवा में लगे रहे। ताकि संगत को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इन्हें किया गया सम्मानित।
आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी, एवं सेवादार तथा प्रभात फेरी में निशान साहिब की सेवा करने वाले कमल जीत सिंह, निशान साहिब का चोला बदलने वाले जगजीत सिंह जग्गी, ऑटो की सेवा करने वाले राणा सिंह एवं स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में सिख नौजवान सभा द्वारा किये गए लाइटिंग एवं दरबार हॉल की सजावट के लिए उन्हें धन्यवाद किया। (नीचे पढें पूरी खबर)
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने एक अहम जानकारी देते हुए संगत को बताया कि अब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संचालित कलगीधर मिडिल स्कूल में कमेटी द्वारा नजर रखी जा रही है। और चल रही अनियमितता को दूर करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने संगत को आश्वासन दिया कि गुरुद्वारा साहिब में अब लगातार धार्मिक एवं सामाजिक कार्य चलते रहेंगे। इसके लिए उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि संगत तन मन धन से कमेटी का सहयोग करे। ताकि गुरुद्वारा साहिब में सभी आयोजन सफलतापूर्वक हो सके।(नीचे पढें पूरी खबर)
महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने अपने संबोधन में ये कहा.
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें खुशी है कि इस वर्ष स्त्री सत्संग सभा द्वारा प्रधान सरदार सतबीर सिंह की सोच पर मुहर लगाते हुए एक प्रभात फेरी निकाली गई। जिससे इस वर्ष प्रभात फेरी में संगत ने बड़ी संख्या में हाजरी भरी।
महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने कमेटी प्रधान सरदार सतबीर सिंह के लिए कहा कि पिछली कमेटियों द्वारा स्कूल के प्रति उदासीन रवैया था। लेकिन उन्होंने स्कूल के मसले पर ध्यान दिया। एवं तख्त श्री पटना साहिब से आई जागृति यात्रा की ऐतिहासिक सेवा करके उन्होंने संगत का दिल जीत लिया।
स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर ने संगत को किया संबोधित।
इस बीच स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभात फेरी के दो गुटों को एक करके प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए गुरुद्वारा साहिब की संगत बहुत खुश है। इसके अलावा नवनिर्वाचित प्रधान सरदार सतबीर सिंह ने गुरु के प्रति समर्पित भाव को दर्शाते हुए कम समय में ही बहुत से ऐतिहासिक निर्णय लिए। जो कि सराहनीय कदम है।
