sakchi-पूरे क्षेत्र में “सतनाम श्री वाहेगुरु” के जयकारे गूंज उठे।

sakchi
sikh media jamshedpur
प्रभात फेरी का रूट चार्ट जारी.
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाशपर्व को समर्पित प्रभात फेरी का शुभारंभ शुक्रवार प्रातः काल साकची स्थित गुरु नानक नगर से हुआ।
गुरु की महिमा का कीर्तन गुणगान करती हुई प्रभात फेरी जैसे-जैसे गलियों से होकर गुजरी, श्रद्धालु संगत भाव-विभोर होकर उसमें शामिल होती गई। पूरे क्षेत्र में “सतनाम श्री वाहेगुरु” के जयकारे गूंज उठे।

शुक्रवार को इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की ओर से प्रकाशपर्व से पूर्व प्रतिदिन निकलने वाली प्रभात फेरियों का रूट चार्ट भी जारी किया गया। साकची गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह और पूर्व महामंत्री परमजीत सिंह काले ने बताया कि पिछली बैठक में प्रभात फेरी की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक उप-समिति गठित की गई थी। इस समिति में प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह, प्रितपाल सिंह और सुरजीत सिंह छीते को शामिल किया गया, जो पूरे कार्यक्रम का संयोजन कर रहे हैं।

प्रभात फेरी उप-समिति के सदस्य हरविंदर सिंह ने जानकारी दी कि प्रभात फेरी का रूट इस प्रकार रहेगा, 1 नवंबर (शनिवार): पुरानी काशीडीह और बगान एरिया,
2 नवंबर (रविवार): न्यू काशीडीह और बाराद्वारी, 3 नवंबर: रिफ्यूजी कॉलोनी और सीतारामडेरा और 4 नवंबर: पुनः गुरु नानक नगर और ठाकुरबाड़ी रोड क्षेत्र का भ्रमण होगा। प्रभात फेरी प्रतिदिन प्रातः 3 बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रस्थान करेगी, जिसका आयोजन साकची स्त्री सत्संग सभा और सुखमणि साहिब कीर्तनी जत्था के सहयोग से किया जा रहा है। उप-समिति के सदस्यों अवतार सिंह, प्रितपाल सिंह और सुरजीत सिंह छीते ने बताया कि प्रभात फेरी का उद्देश्य केवल प्रकाशपर्व की सूचना देना नहीं, बल्कि संगत में गुरु नानक साहिब जी के उपदेशों को जन-जन तक पहुँचाना है।
उन्होंने कहा कि यह प्रभात फेरी श्रद्धा, सेवा, और एकता की मिसाल बनेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है ताकि संगत अपने घरों पर प्रभात फेरी का दर्शन कर सके। इच्छुक परिवार 8210248895 नंबर पर संपर्क कर प्रभात फेरी को अपने निवास पर आमंत्रित कर सकते हैं।