tatanagar-वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट और आउट गेट में लगाए तालों को अभिलंब खोलने की मांग.


tatanagar
sikh media jamshedpur
धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी
जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं जमशेदपुर नागरिक संघर्ष समिति ने सांसद विद्युत महतो एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार को अलग-अलग ज्ञापन सौंप कर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वीआईपी पार्किंग के नाम पर आम लोगों के वाहनों की एंट्री रोकने के लिए इन गेट और आउट गेट पर लगाये तालों का जोरदार विरोध किया और अविलम इन तालों को खोलने की मांग की है.

सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि यह रेलवे अधिकारियों का तानाशाही तुगलिकी फरमान है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
जमशेदपुर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इन गेट और आउट गेट पर ताले लगाने का निर्णय केवल नागरिकों को परेशान करना है जिसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि अगर इन तालों को नहीं खोला जाता है तो रेलवे स्टेशन पर संबंधित अधिकारियों का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी.
दूसरी और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सांसद विद्युत महतो को ज्ञापन सौंप कर तत्काल इन तालों को खुलवाने का अनुरोध किया है.