tatanagar-बांग्लादेश में श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह स्थान के दर्शन कर तीर्थ यात्री लौटे,know more about it.
1 min readtatanagar
DAILY DOSE NEWS
बांग्लादेश में श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह स्थानों का दर्शन कर टाटा स्टील एक्सप्रेस से लौटे सरदार गुरदयाल सिंह यशवंत सिंह कृष्ण कौर मनजीत कौर सुरजीत कौर रविंदर कौर जोगिंदर कौर राजवंत कौर का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया समाजसेवी सतबीर सिंह सोमू अजेब सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर एवं कई अन्य लोगों ने जोरदार स्वागत किया I
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस मौके पर उन्हें सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया I
ज्ञातव्य है कि गत 17 अप्रैल को पंजाब से 200 तीर्थ यात्रियों का जथा बांग्लादेश मे श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोड़ स्थान के दर्शन करने के लिए गया था जिसमें झारखंड से 8 सिख यात्रियों का जथा भी शामिल था I
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इन तीर्थ यात्रियों ने श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोड़ स्थान का दर्शन कर अपना जीवन सफल कर लिया है उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कोई सिख यात्री बांग्लादेश जाना चाहेगा तो उनका भी सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी की ओर से पासपोर्ट बनाने में सहयोग किया जाएगा I