sikh community jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब के प्रधान स. तारा सिंह ने सिख बच्चों को गुरमुखी सिखने के लिए प्रेरित किया।know more about it.
1 min readsikh community jamshedpur
गुरुद्वारा साहिब सोनारी के प्रधान स. तारा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में हर सप्ताह ५० बच्चों को गुरमुखी की कक्षा प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षिका बीबी अनूप कौर सोहनपाल और उनकी सहयोगी लवलीन कौर द्वारा सुबह १०.३० से ११.३० बजे तक ली जाती है . उनमें से १५ मेरिट बच्चों को गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित कर प्रेरित किया जाता है ताकि हमारी नयी पीढ़ी भविष्य में सिख क़ौम को नयी ऊंचाईं प्रदान कर सके और पंजाबी भाषा का प्रचार प्रसार कर सकें सरदार तारा सिंह ने आगे कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से और अधिक से अधिक बच्चे अपनी मातृभाषा सीखेंगे और दूसरों की भी सिखायेंगे।
गुरुद्वारा साहिब सोनारी में संतोष कुमार एवं उनकी टीम की तरफ़ से गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सहयोग से निःशुल्क न्यूरोपैथी(neuropathy)कैम्प लगाया गया जिसमें ५५ मरीज़ों ने अपना इलाज करवाया और लाभ उठाया , कोशिश है कि हर रविवार को निःशुल्क इसी तरह कैम्प लगाया जाएगा ,आपका सहयोग अपेक्षित है .इसमें सभी कमिटी मेंबर्स का सहयोग रहा .
Daily Dose News