jamshedpur : साकची के होटल में देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी,know more about it.
jamshedpur
jamshedpur/26/10/2023/

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित होटल सुविधा में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी की. पुलिस को देख होटल में अफरा–तफरी मच गई. मौके से कई युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए है. सूत्रों के अनुसार होटल में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. फिलहाल का छापेमारी अभियान जारी है.
शहर में जहाँ लोग त्यौहारों के समय में धार्मिक रंगों में रंगे हुए हैं। वहीं शहर के साक्ची क्षेत्र से इस प्रकार के अनैतिक कार्य की खबरें आना हैरान करतीं हैं। प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोगों पर नकेल कसने की आवश्यकता है। जो समाज में रहते हुए असामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं।
news source by: social media
Daily Dose News24/7
