mumbai-‘पटियाला बेब्स’ फेम एक्ट्रेस Ashnoor Kaur ने महज 19 साल की उम्र में खरीदा अपने सपनों का आशियाना,know more about it.
1 min readmumbai
Ashnoor Kaur: ‘पटियाला बेब्स’ फेम अशनूर कौर ने महज 19 साल की उम्र में अपने सपनों का आशियाना खरीद लिया है. एक्ट्रेस ने अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
Ashnoor Kaur Buy New House: अशनूर कौर टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलप एक्ट्रेस में से एक हैं. इस दिवा ने अपनी अमेजिंग एक्टिंग स्किल की वजह से लाखों लोगों के दिलों में अपना जगह बना ली है. अशनूर ने 2009 में सीरियल ‘झांसी की रानी’ से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बाद में, उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘पटियाला बेब्स’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ सहित कईं डेली सोप में काम किया. अब 19 साल की अशनूर ने एक नया घर खरीदकर अपनी उपलब्धियों की लिस्ट बढ़ा ली है.
अशनूर कौर ने खरीदा अपना ड्रीम होम
अशनूर कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस को एक खूबसूरत सरप्राइज दिया है. दिवा ने अपने नए घर की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. हां, आपने उसे सही पढ़ा है! अशनूर ने अपना सपनों का आशियाना खरीदा है और कंस्ट्रक्शन साइट से इसकी झलक शेयर की है. एक तस्वीर में एक्ट्रेस को अपने अंडरकंस्ट्रक्शन घर की बालकनी में पोज देते हुए देखा जा सकता है.
content source by: abplive