suicide- कंट्रोल रूम में ऑन ड्यूटी महिला सिपाही ने की खुदकुशी, पति ने मेजर पर लगाए गंभीर आरोप,learn more about the case.

1 min read
Spread the love

suicide

बिहार में कंट्रोल रूम में ऑन ड्यूटी महिला सिपाही ने की खुदकुशी, पति ने मेजर पर लगाए गंभीर आरोप

समस्तीपुर। बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है, जहां ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने अपनी जान दे दी।

दरअसल समस्तीपुर पुलिस महकमे में उस वक्त अफरातफरी माहौल हो गया, जब मुफस्सिल थाना परिसर स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही 26 वर्षीय अर्चना कुमारी ने कंट्रोल रूम के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बंद कमरे से पंखे से झूलता उसका शव मिला है। स्थानीय पुलिस ने कंट्रोल रूम का कमरा तोड़कर मृतका का शव बाहर निकाला।

पुलिस शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


बताया जाता है कि खुदकशी से पहले मृतका ने अपने पति पुलिसकर्मी सुमन कुमार के व्हाट्सएप पर एक सुसाइड नोट भेज दिया। जिसके बाद पति को इस घटना की जानकारी मिली। उसने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार मृतका अर्चना कुमारी गया जिला के खिजासराय थाना के मनदेई गांव की रहने वाली थी। दोनों पति-पत्नी समस्तीपुर जिला बल में सिपाही हैं। दो माह पूर्व से मृतका के पति सुमन कुमार सस्पेंड थे। इस कारण वह काफी तनाव में थी। पति ने तनाव के चलते खुदकशी की आशंका जताई है।

suicide

इस मामले में मृतक महिला पुलिसकर्मी अर्चना के पति सुमन ने बताया कि वह पहले किराए के मकान लेकर रहता था और सरकारी मकान अलॉट करने के लिए आवेदन दिए हुए था। उसके नाम पर पुलिस लाइन में मकान अलॉट हुआ और जब वह चाबी लेने के लिए मेजर के पास गए, तो ताला तोड़ने का मौखिक आदेश दिया गया, जब वह रूम का ताला तोड़कर उसमें रहना शुरू किया, तो मेजर के द्वारा शिकायत की गई और उसे सस्पेंड कर दिया गया।

अर्चना के पति ने पुलिस लाइन के मेजर नयन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमन ने बताया कि मिठाई और पैसा उसे हर महीने चाहिए था। मेजर के ऊपर साजिश रचने और सस्पेंड करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संजय पांडे, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य घटनास्थल पर पहुंचे। सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना को लेकर इसके परिवार वालों को सूचना दी गई।

Daily Dose News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *