jamshedpur-संधू लॉजिस्टिक के नवदीप सिंह,पायल सुट के मलकीत सिंह एवं जेसन सिंह बाजवा, अर्शदीप सिंह कोलकाता में दिलजीत दोसांझ से मिले।know more about it.
1 min read![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-01-at-7.06.16-PM-1024x768.jpeg)
jamshedpur
Sikh Media
Daily Dose News
संधू लॉजिस्टिक के नवदीप सिंह पायल सुट के मलकीत सिंह एवं जेसन सिंह बाजवा, अर्शदीप सिंह कोलकाता में दिलजीत दोसांझ से मिले।
![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-28-at-6.46.43-PM-1024x514.jpeg)
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का इन दिनों भारत के अलग- अलग शहरों में कन्सर्ट चल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में दलजीत सिंह दोसांझ के कार्यक्रम में जमशेदपुर से हजारों की संख्या में उनका प्रोग्राम देखने के लिए पहुंचे।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
दिलजीत दोसांझ कोलकाता के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे। उन्हें मिलने की चाहत लिए हुए जमशेदपुर से हजारों की संख्या मे लोग कोलकाता पहुंचे।पर सुरक्षा कारणों से जमशेदपुर के किसी भी व्यक्ति को मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ।
परंतु संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह एवं पायल सूट के मालिक मलकीत सिंह जेसन सिंह बाजवा अर्शदीप सिंह को उनके साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ फोटो भी खिंचवाई। और जमशेदपुर के संगत का हाल-चाल बताया।
इस बीच संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर मिनी पंजाब है। नवदीप सिंह ने उन्हें जमशेदपुर आने का न्यौता दिया और कहा जमशेदपुर में आपके चाहने वाले बहुत हैं।यहां पर बहुत सिख रहते हैं अगला कार्यक्रम जमशेदपुर में आप करें। जिससे जमशेदपुर के सिखों का मान बढ़ेगा। नवदीप सिंह ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका कार्यक्रम बहुत सफल और ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आप इसी प्रकार तरक्की करें और पंजाब का नाम रोशन करें।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
![](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-19-at-8.28.42-PM-731x1024.jpeg)
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-22-at-8.21.44-PM-1024x597.jpeg)
![jamshedpur](https://dailydose24x7.co.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-20-at-10.19.14-PM-1024x1010.jpeg)
इसे भी पढ़ें।