jamshedpur-संधू‌ लॉजिस्टिक के नवदीप सिंह,पायल सुट के मलकीत सिंह एवं जेसन सिंह बाजवा, अर्शदीप सिंह कोलकाता में दिलजीत दोसांझ से मिले।know more about it.

jamshedpur

संधू‌ लॉजिस्टिक के नवदीप सिंह पायल सुट के मलकीत सिंह एवं जेसन सिंह बाजवा, अर्शदीप सिंह कोलकाता में दिलजीत दोसांझ से मिले।

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का इन दिनों भारत के अलग- अलग शहरों में कन्सर्ट चल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में दलजीत सिंह दोसांझ के कार्यक्रम में जमशेदपुर से हजारों की संख्या में उनका प्रोग्राम देखने के लिए पहुंचे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

दिलजीत दोसांझ कोलकाता के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे। उन्हें मिलने की चाहत लिए हुए जमशेदपुर से हजारों की संख्या मे लोग कोलकाता पहुंचे।पर सुरक्षा कारणों से जमशेदपुर के किसी भी व्यक्ति को मिलने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ।

परंतु संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह एवं पायल सूट के मालिक मलकीत सिंह जेसन सिंह बाजवा अर्शदीप सिंह को उनके साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ फोटो भी खिंचवाई। और जमशेदपुर के संगत का हाल-चाल बताया।

इस बीच संधू लॉजिस्टिक के मालिक नवदीप सिंह ने उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि जमशेदपुर मिनी पंजाब है। नवदीप सिंह ने उन्हें जमशेदपुर आने का न्यौता दिया और कहा जमशेदपुर में आपके चाहने वाले बहुत हैं।यहां पर बहुत सिख रहते हैं अगला कार्यक्रम जमशेदपुर में आप करें। जिससे जमशेदपुर के सिखों का मान बढ़ेगा। नवदीप सिंह ने उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका कार्यक्रम बहुत सफल और ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आप इसी प्रकार तरक्की करें और पंजाब का नाम रोशन करें।

jamshedpur
jamshedpur
jamshedpur

इसे भी पढ़ें।


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *