Loading ...

jamshedpur-The incident of tearing posters is condemnable-Nishan Singh

पोस्टर फाड़ने की घटना निंदनीय: निशान सिंह

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

चार-सदस्यीय कमेटी का गठन कर होगी जांच

SIKH MEDIA

साकची गुरुद्वारा कमेटी के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि साकची गुरुद्वारा बस्ती में पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू एवं उनके समर्थकों का पोस्टर फाड़ा जाना निंदनीय है। लेकिन इस घटना के पीछे की क्या सच्चाई है इसकी तह पर जाना जरूरी है?

सरदार निशान सिंह के अनुसार इस घटना में गुरु नानक मध्य विद्यालय के बच्चे के शामिल होने की बात बताई गई है। यह 1937 से स्थापित है और कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि चुनाव को लेकर किसी शिक्षक या शिक्षिका ने किसी बच्चे को कहकर गुरुद्वारा कमेटी के संभावित उम्मीदवार के पोस्ट फ़ड़वाए हो।

jamshedpur

यहां शुरू से चुनाव होता रहा है और चुनाव को लेकर स्वाभाविक रूप से पक्ष विपक्ष बनता है। लेकिन स्कूल एवं गुरुद्वारा कमेटी के स्टाफ इन सब मामलों में नहीं पड़ते हैं।
क्योंकि बच्चा पकड़ा गया और उसे कमेटी के समक्ष लाने की बजाय पहले मीडिया में लाया गया और उसे फिर थाना में ले जाया गया है। बच्चों ने खुद कहा है कि टीचर ने फड़वाया है। उसने खुद फाड़ा है, या किसी टीचर के कहने पर फाड़ा है? इस मामले की जांच बहुत जरूरी है।
इस बिंदु पर जांच करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन कर मामले की गंभीरता से घटना की पूरी तरह से जांच की जाएगी।
इस जांच से स्कूल कमेटी को पूरी तरह से अलग रखा जाएगा जिससे जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो सके।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-प्रकाश पर्व को समर्पित “नवां साल गुरु दे नाल” कीर्तन दरबार में बही गुरबानी की अमृत बयार


jamshedpur-सीजीपीसी को रामगढ़िया सभा ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 51000 रुपए का चेक प्रदान किया.


pride story-साढ़े तीन दशक तक उसने न आसमान देखा, न सूरज, न किसी इंसान का चेहरा।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन स्वर्गीय जसपाल सिंह गोगी के अंतिम अरदास में उमड़ा जनसैलाब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *