November 6, 2024

jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

jamshedpur/12/12/2023/Tue

गुरुद्वारा साहिब सोनारी में आज दिनांक १२/१२/२३ को स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के भ्राता श्री गुड्डू गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा सोनारी गुरुद्वारा की चारदीवारी का शिलान्यास किया गया।

जिसमें मंत्री महोदय के कई सहयोगी जिसमें मुख्य रूप से श्री बब्बन शुक्ला , श्री प्रभात ठाकुर जी के साथ शामिल हुए,और उन्होंनेआश्वासन दिया कि यह कार्य आगामी १७ जनवरी २०२४ गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सेवादार सरदार तारा सिंह ने आये हुए सभी गणमान्यजन विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में काफ़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित थी। जिसमें मुख्य रूप से हरजीत सिंह विर्दी , रविंदर सिंह रवि ,शमशेर सिंह सोही,अमरजीत सिंह , गुरप्रीत सिंह,अजीत सिंह, सुदर्शन वसन, हरिंदर सिंह बेदी,राजेंद्र सिंह,सतबीर सिंह सत्ते,कश्मीर सिंह khutadih, एवं कई अन्य शामिल थे.

jamshedpur

Read This Also

This News Brought to you by:

jamshedpur

विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *