jamshedpur-बारीडीह गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर हुए विवाद पर भड़के तारा सिंह।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News

कल दिनांक १३/१२/२३ बुधवार को बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में जो तख्ता पलट करने की साज़िश रची गई उसकी झारखंड सिख समन्वय समिति कड़े शब्दों में निंदा करती है .

झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता से बात करते हुए बताया कि यह बहुत ही साज़िश पूर्ण एवं ग़ैर लोकतांत्रिक,ग़ैर मर्यादित कार्य है . इसके पीछे जो भी साज़िश कर्ता हैं उसका पर्दाफ़ाश सीजीपीसी के माननीय पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व बनता है।इस घिनौनी राजनीति से फौरन पर्दाफाश होना चाहिए।

ताकि जमशेदपुर के सिख संगत का विश्वास सीजीपीसी के प्रति और मजबूत हो। वरना सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर से सिख संगत का विश्वास उठ जाएगा, इस कार्य में तथाकथित कुछ सीजीपीसी के लोगों का नाम भी आ रहा है।उन पर तुरंत समय रहते लगाम लगायी जाये। सीजीपीसी संस्थान के लिए सभी गुरुद्वारा कमेटियां एक रुप हैं इसलिए सीजीपीसी इस घटना का निष्पक्ष जाँच करे।

This News Brought To You By:

jamshedpur

कहीं पानी सर से ऊपर न उठ जाए .प्रधान कुलविंदर सिंह का कार्यकाल तीन वर्षों का है। उसे अनैतिक और अमर्यादित तरीक़े से हटाना ग़ैर संवैधानिक है इस पर सीजीपीसी कड़ा निर्णय ले नहीं तो सभी गुरुद्वारों में यह प्रक्रिया चालू हो गई तो फिर सीजीपीसी को कौन पूछेगा ? यदि आवश्यक हो तो इस मामले पर सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की एक शिष्टाचार बैठक बुलाया जाए।स. तारा सिंह ने कहा कि हमारा सहयोग आपको अपेक्षित है.

Read This Also


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *