jamshedpur-भाई पिंदरपाल सिंह जी से मिला रंगरेटा महासभा का डेलिकेट.know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
18/02/2024/sun
रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल अपनी सॉरी कैबिनेट कमेटी के साथ सर्किट हाउस में जाकर भाई पिंदरपाल सिंह जी से मिला और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उनसे विनती की गई की दिसंबर में होने वाले शहीद बाबा जीवन सिंह जी के शहीदी दिहाड़े में जमशेदपुर झारखंड आने का न्योता दिया भाई पिंदरपाल सिंह जी ने अपने संबोधन ने कहा की रंगरेटिया के बगैर सीखी अधूरी है यह सुनकर बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयकारा गूंज गया स्वागत करने वालों में मनजीत सिंह के अलावा अमृत सिंह सुखदेव सिंह मिट्ठू जगतार सिंह चीमा संदीप सिंह आदि मौजूद थे।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।