jamshedpur- लड़ीवार गुरमत कथा विचार आज सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में।know more about the detail
1 min readjamshedpur
daily dose news
जमशेदपुर के शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा सीतारामडेरा में आज शहर के जाने माने सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी द्वारा शाम 7 बजे से 8 बजे तक गुरमत कथा विचार किया जाएगा।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
सर्वविदित है कि शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा साहिब सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक लड़ीवार गुरमत कथा विचार का उपराला बड़ी श्रद्धा और उत्साह से करवाया जा रहा है। जिसकी सराहना स्थानीय संगत द्वारा की जा रही है।
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाये जा रहे इस समागम का मुख्य उद्देश्य सिख संगत में जागरुकता पैदा करना है। संगत को अपने इतिहास के बारे मे और सिख रहत मर्यादा की जानकारी देने के उद्देश्य से ये कार्यक्रम हर शनिवार शाम 7 बजे से 8 बजे तक करवाया जाता है।
आज का विषय।
सिख प्रचारक भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में होने वाले कथा विचार का आज का विषय गुरु मर्यादा से जुड़ा हुआ है।
आज संगत को चौर साहिब और सुखासन की मर्यादा के बारे मे समझाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि गुरु महाराज जी के सुखासन और चौर करने के लिए संगत में बहुत सी भ्रान्तियाँ देखने को मिलती है। आज उस संबंध में संगत को बताया जाएगा।
Telegram: Contact @dailydosenews247jamshedpur
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।