jamshedpur-प्रधानमंत्री जी गृह मंत्री को पदमुक्त करें-kulwinder know more about.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

कांग्रेस की बजाय अंबेडकर का अपमान कर गए अमित शाह

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जमशेदपुर। कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट कुलविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह गृह मंत्री को पदमुक्त करें।
कुलविंदर सिंह के अनुसार मंगलवार को राज्यसभा में अपने संबोधन में गृह मंत्री कांग्रेस को निशाना बनाते-बनाते अंबेडकर और अंबेडकर के सिद्धांतों और संविधान का अपमान कर गए हैं।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर की बजाय भगवान का नाम जपो तो सात जन्म स्वर्ग मिल जाएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि देश के विषमता वादी व्यवस्था से वे अनजान है।


आधुनिक भारत में संविधान लागू हुए 75 साल हो चुका है, परंतु अभी भी पिछड़ी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के करोड़ों लोग सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक संस्कृति आर्थिक विषमता झेलने को मजबूर है। अमित शाह को चाहिए कि वह खुद पद मुक्त हो जाए और अपने इष्ट देव का नाम जपे जिससे उनको सात जन्म तक स्वर्ग मिले।
देश की आजादी में अपना जीवन होम करने वाले महान नेताओं की सोच थी कि संविधान के माध्यम से देश में समता मूलक समाज की स्थापना होगी समरसता बढ़ेगी और भारत देश स्वर्ग हो जाएगा।


विज्ञान और संविधान के सहारे सदियों से विषमता झेल रहे लोगों के जीवन में सुधार क्रमिक रूप से हो रहा है लेकिन अमित शाह के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि वह फिर से इस देश में मनुवादी व्यवस्था थोपना चाहते हैं। जबकि संविधान और विज्ञान के रास्ते भारत में आज स्वर्ग है, इसका आनंद समता के अधिकार और समरसता के साथ सभी को उठाना है। यदि भारत में ऐसी व्यवस्था नहीं है तो गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री के दावे पर खुद सवाल खड़े कर रहे हैं।
अमित शाह कांग्रेस के बहाने इस देश के महापुरुषों का अपमान करना छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें।

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *