jamshedpur-326 वें खालसा सृजना दिवस पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब में विशेष समागम।know more about it.

Jamshedpur

SIKH MEDIA

326 वें खालसा सृजना दिवस पर सोनारी गुरुद्वारा साहिब में विशेष समागम।

जमशेदपुर: सोनारी स्थित गुरुद्वारा साहिब में बैसाखी पर्व के विशेष मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के सहयोग से 326 वां खालसा सृजना दिवस बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है।

इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार तारासिंह ने संवाददाता को बताया कि आगामी 13 अप्रैल रविवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर विशेष धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा 11 बजे तक गुरबाणी किर्तन का कार्यक्रम होगा। उसके उपरांत विशेष रूप पहुंचे रेडियो सिंगर बीबी रणदीप कौर जी अपने मनोहर किर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। इसके अलावा धार्मिक स्कूल के बच्चों द्वारा कविता एवं गुरबाणी किर्तन प्रस्तुत किया जाएगा।

jamshedpur

इस बीच गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी सरदार सुखविंदर सिंह सार्वजनिक रूप से संगत से धार्मिक क्वीज के माध्यम से संगत को सिख इतिहास से अवगत करायेंगे। इस कार्यक्रम में हमेशा की तरह सोनारी गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई रामप्रीत सिंह जी द्वारा गुरबाणी किर्तन प्रस्तुत किया जाएगा। और प्रधान सरदार तारासिंह संगत से रुबरु होंगे।
कार्यक्रम के समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।

jamshedpur


CGPC NEWS-सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अन्य गुरुद्वारा कमेटियों ने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।


GOOD NEWS-मोमोज़ प्रेमियों के लिए खुशखबरी।


jamshedpur-निशान सिंह ने दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की.


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी को रांची की संगत ने किया सम्मानित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *