jamshedpur-जमशेदपुर के हीरा सिंह परिवार ने क्षतिग्रस्त निशान साहिब का पुनर्निर्माण की सेवा निभाई।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
जमशेदपुर के हीरा सिंह परिवार ने क्षतिग्रस्त निशान साहिब का पुनर्निर्माण की सेवा निभाई।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: डेली डोज़ न्यूज़ चैनल पर चली खबर से जमशेदपुर शहर के हीरा सिंह परिवार ने दलमा स्थित क्षतिग्रस्त निशान साहिब का पुनर्निर्माण करवाया।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==

दरअसल, सिख समाज की गतिविधियों पर नज़र रखने वाले शहर की एकमात्र सिख मीडिया डेली डोज़ न्यूज़ 24×7 द्वारा कल निशान साहिब के संबंध में एक न्यूज़ चलाया गया। जिसमें बताया गया था कि सिखों के निशान साहिब की बेअदबी हो रही है। ये खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी।
please subscribe channel
और ये खबर साक्ची स्थित हीरा सिंह परिवार ने भी देखा। अपने पंथ का दर्द रखने वाले हीरा सिंह परिवार ने निशान साहिब की सेवा संभाल करने की ठान ली। और आज शाम उनके परिवार के सदस्य सरदार रॉकी सिंह जी ने दूरभाष पर डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता को बताया कि मीडिया में खबर आने के बाद हम सबने तुरंत एक टीम का गठन किया। जिसमें मुख्य रूप से रॉकी सिंह,सनी सिंह,त्रिलोक सिंह राजा,मेहताब सिंह, अमन सिंह कंड्यारे , अमरबीर सिंह लवली, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रेम सिंह,ऋषि सिंह, सोहिल सिंह,रशीद, आकाश सिंह, जगजीत, रिक्की सिंह, आदि ने एक टीम बनाया और क्षतिग्रस्त निशान साहिब की मरम्मत करवाने की सेवा निभाई।
रॉकी सिंह ने बताया कि तीन दिन पेहले परिवार के सदस्य दलमा गए थे और उन्होंने निशान साहिब की मरम्मत करने का प्रण लिया. 07.02.2025 को सुबह मिस्त्री, वेल्डिंग का समान,बास,लेबर को लेके दलमा गए और आज अपनी सेवा पूरी की निशान साहिब को फिर से पहले की तरह दुरस्त करवाया..
चूंकि,क्षतिग्रस्त निशान साहिब की सेवा करने में अच्छे खासे पैसे भी खर्च हुए होंगे। चैनल के संवाददाता ने जब रॉकी सिंह से इस बात की जिक्र की और सवाल किया कि यदि कोई इस सेवा में फाइनेंशियल मदद करना चाहे तो क्या वह फाइनेंशियल मदद कर सकता है। इस पर रॉकी सिंह ने कहा कि यह सेवा गुरु महाराज जी ने हीरा सिंह परिवार को दी है। परिवार ने ये सेवा निभाई है। फिलहाल पैसे की आवश्यकता नहीं है।
बताते चलें कि सरदार रॉकी सिंह साक्ची स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नौजवान सभा के मीत प्रधान भी हैं।
उनके इस कार्य के लिए जमशेदपुर शहर की सिख संगत द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके पूरी टीम का धन्यवाद किया।
सम्बंधित खबरें
