jamshedpur-संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया,know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

गुरुद्वारा साहब संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया

जमशेदपुर I गुरुद्वारा साहब संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया इस मौके पर भाई जसपाल सिंह छाबड़ा एवं भाई हरमीत सिंह कीर्तनी जत्था द्वारा शब्द गायन किया गया.

ये समाचार आप
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड जुगसलाई
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट
*स्त्री सत्संग सभा प्रधान गुरुद्वारा गौरीशंकर रोड बीबी इंदरजीत कौर टिम्पी
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाइट्स
*मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी
*सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

इस विशेष मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा साहब के प्रबंधक जोगा सिंह को शॉल भेटकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव गुरु चरण सिंह बिला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी टेल्को गुरुद्वारा के चेयरमैन राम किशन सिंह प्रधान बलविंदर सिंह नामदा बस्ती के प्रधान दलजीत सिंह मनोहर सिंह बिरसानगर के प्रधान परमजीत सिंह रोशन

महासचिव जसवंत सिंह जसु मुसाबनी के प्रधान अर्जुन सिंह सलाहकार परविंदर सिंह सोहल सुखविंदर सिंह राजू सुरेंद्र सिंह शिंदे चरणजीत सिंह सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर संरक्षक दलबीर कौर समेत हजारों लोग शामिल हुए इस मौके पर गुरु का टूट लंगर का भी प्रबंध किया गया

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-चेयरमैन जसबीर सिंह एवं प्रधान रंजीत सिंह ने संगत को किया नगर किर्तन में शामिल होने की अपील।


jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीदी नगर किर्तन का होगा भव्य स्वागत।


CGPC NEWS-सीजीपीसी के अनुरोध पर तख्त श्री पटना कमेटी के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह शहीदी नगर किर्तन का धनबाद में करेंगे स्वागत।


jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में शहीदी नगर किर्तन का स्वागत करने के लिए हुई बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *