Loading ...

jamshedpur-शहर का पहला फ्री ओपीडी क्लीनिक। यहाँ डाक्टरों की फीस है ₹ जीरो।know more about it.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

SIKH MEDIA

शहर का पहला फ्री ओपीडी क्लीनिक। यहाँ डाक्टरों की फीस है ₹ जीरो।

जमशेदपुर: क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि कोई मरीज किसी डाक्टर के पास जाए और डाक्टर आपसे फीस ना ले। आप तो यही कहेंगे कि डाक्टर तो अपनी फीस लेते ही हैं।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं।जी हाँ, जमशेदपुर शहर में एक ऐसा क्लीनिक भी है जहाँ डाक्टरों की फीस जीरो रुपये है। और ये डाक्टर भी ऐसे वैसे नहीं। शहर के अच्छे और प्रतिष्ठित अस्पतालों के डाक्टर यहाँ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

jamshedpur

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं साक्ची स्थित गुरु रामदास भलाई केन्द्र की। जहां चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर पीके साहू, मशहूर फिजीशीयन डाक्टर राजिंदर सिंह, यूरोलॉजिस्ट डाक्टर हरप्रीत सिंह, अवध डेंटल हास्पिटल एवं सिंह डेंटल क्लीनिक के डेंटिस्ट डाक्टर हरविंदर सिंह, होमियोपैथिक डाक्टर अमरजीत सिंह डडवाल के अलावा स्त्री रोग विशेषज्ञ राजदीप कौर जैसे नामचीन डाक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बताते चलें कि गुरु रामदास भलाई केन्द्र शहर के सिख संस्थान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन चलाया जा रहा है।

संस्था के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने शहर के हर वर्ग एवं प्रत्येक जाति धर्म के जरुरतमंद मरीजों को अपील करते हुए कहा कि आप सभी गुरु रामदास भलाई केन्द्र में आकर अवसर का लाभ उठाएं।

Please Read This Also


tatanagar-वीआईपी पार्किंग के नाम पर इन गेट और आउट गेट में लगाए तालों को अभिलंब खोलने की मांग.


parkash parv-साकची गुरुद्वारा से कल से पाँच दिवसीय प्रभात फेरी, बच्चों ने शुरू किया नगर कीर्तन अभ्यास.


parkash parv-नगरकीर्तन को आस्थामय और गरिमापूर्ण बनाने के लिए अकाली दल ने दिए दिशा-निर्देश.


cgpc news-सीजीपीसी द्वारा कोलकाता की सिख संगत का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *