jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के पुत्र सरदार सरबजोत सिंह परिवार समेत हुए नगर किर्तन में शामिल।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के पुत्र सरदार सरबजोत सिंह अपने परिवार समेत विशेष रूप से नगर किर्तन में शामिल होने के लिए लौहनगरी जमशेदपुर पहुंचे।बताते चलें कि सरदार सरबजोत सिंह जमशेदपुर के बाहर रहते हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वह विशेष रूप से नगर किर्तन में शामिल होने के लिए परिवार समेत जमशेदपुर पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी रश्मित कौर एवं बेटा राजवंश सिंह भी नगर किर्तन में हाजरी भरी एवं गुरु महाराज के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरदार सरबजोत सिंह ने नगर किर्तन की व्यवस्था देखकर कहा कि जमशेदपुर में नगर किर्तन बहुत ही अनुशासन एवं नियमों को ध्यान में रखकर निकाला जाता है। पालकी साहिब की फुलों की सजावट देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गये। और उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
ये समाचार आप जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।